देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 19 व 20 अप्रैल को राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद अब मुख्यमंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तराखंड से अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 19 तथा 20 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि इनके अलावा छत्तीसगढ़ व पष्चिम बंगाल के लिए भाजपा की उत्तराखंड से प्रचार टीमें रवाना हो चुकी हैं जबकि अन्य प्रदेषों के लिए सूचियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।