देहरादून। राज्य में पैरालम्पिक खेलों को गति देने के उद्देश्य से पैरालम्पिक एसोसिएशन आफ उत्तराखंड द्वारा आगामी 23 व 24 मार्च को राज्य स्तरीय पैरालम्पिक खेल-2019 को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउंड के खेल मैदान में होगा। इन खेलों में पैरा एथलेक्टिकस (औथोपेटिक व ब्लाइंड केटिगिरी), पैरा पाॅवर लिफ्टिंग, पैरा सिटिंग बाॅलीवाल व पैरा बैडमिन्टन के इवेन्टस होंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में 250 से अधिक पैरा एथलिटों के प्रतिभाग करने की संभावना जतायी। उन्होंने कहा कि इन्ही खेलों के आधार पर आगामी राष्ट्रीय पैरा ओलम्पिक खेलों के लिए उत्तराखंड राज्य की टीमों का चयन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इन खेलों को आयोजित करने के पीछे प्रदेश भर के दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना व घरों से बाहर निकालना है।