रूद्रपुर। राज्य स्तरीय हैंडबाल बालक/बालिका प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर में किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उधमसिंह नगर व देहरादून के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा जनपद में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताये होना शुभ संकेत है। इससे जनपद के खिलाडियों को आगे बढने का मौका मिलेगा। उन्होने कहा लगातार खेल प्रतियोगितायों के आयोजन से खेल जगत में अच्छी प्रतिभाये चुन कर आयेगीं। उन्होने कहा यहा जो भी खिलाडी आये है वह खेलों से कुछ ने कुछ अवश्य सीखे।
आज राज्य स्तरीय हैंडवाल बालिका वर्ग फाईनल मैच देहरादून व उधमसिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमे देहरादून की टीम विजयी रही। व उप विजेता उधमसिंह नगर की टीम रही। बालक वर्ग में भी फाईनल मैच उधमसिंह नगर व देहरादून के बीच खेला गया। जिसमे देहरादून की टीम विजेता रही व उधमसिंह नगर की टीम उप विजेता रही। राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता 03 दिसम्बर से 05 दिसम्बर तक आयोजित की गई। जिसमें देहरादून, हरिद्वार, अल्मोडा, नैनी