देहरादून। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई ने अवगत कराया है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय देहरादून के द्वारा 8 नवम्बर 2017 को प्रातः 7:30 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जायेगा। मैराथन दौड़ बिन्दाल पुल से प्रारम्भ होकर दि दून स्कूल, कैम्ब्रियन हाॅल स्कूल, आर.आई.एम.सी पो0 आफिस तिराहा जसंवत मैदान से होते हुए वापस बिन्दाल पुल पर समाप्त होगी ।