हरिद्वार। देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही राजनीतिक नूरा-कुश्ती के बीच बाबा रामदेव ने रविवार को राम मंदिर मामलें में बड़ा बयान दिया है। उनका साफ कहना था कि राम मंदिर का निर्माण न होने पर विद्रोह भी हो सकता है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सच्चा राम भक्त करार दिया।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बाबा रामदेव ने रविवार को राम मंदिर मामलें में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से नहीं बल्कि संसद से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा। राम मंदिर का निर्माण संसद ही करेगी। संसद पर भी राम मंदिर बनाने के लिए हमारा पूरा दबाव है। यदि संसद और सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर नहीं बनाती तो विद्रोह हो सकता है।
बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सच्चा राम भक्त करार देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केवल दो ही रास्ते हैं, एक सुप्रीम कोर्ट और दूसरा देश की सबसे बड़ी न्यायपालिका संसद। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिली है, इसलिए अब संसद ही एकमात्र रास्ता बचा है। उनका साफ कहना था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक, धर्म संसद, धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होने वाला।
बाबा रामदेव ने किया मतदान
योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने रविवार को हरिद्वार में कनखल सतिकुण्ड स्थित महिला विद्यालय में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।