देहरादून/हल्द्वानी। पंचकुला हिंसा को रोकने में हरियाणा के सीएम खट्टर को पूरी तरह से नाकाम बताते हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर बाजपुर चीनी मिल बेचने का षडयंत्र रचने का आरोप भी लगाया।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में ही पंचकुला में हिंसा हुई है। नहीं तो इतनी बड़ी संख्या में राम रहीम के समर्थकों का पंचकुला पहुंचना संभवन नहीं था। वैसे भी हरियाणा के सीएम खट्टर व राम रहीम के संबंध जग जाहिर हैं। अब पंचकुला हिंसा के बाद खट्टर के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, लिहाजा उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बाजपुर की चीनी मिल को बेचने का षडयंत्र रच रही है। सरकार चीनी मिल को निजी हाथों में सौंपकर कर्मचारियों को हमेशा के लिए बेरोजगार कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के डिग्री कालेजों तक में हस्तक्षेप करने लगी है। स्थिति यह है कि मंत्री के कहने पर कालेजों के प्राचार्यों को काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मामलों में भी प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद थे।