राष्ट्रपति ने सपरिवार किए भगवान केदारनाथ- बदरीनाथ धाम के दर्शन

देहरादून। देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को सपरिवार भगवान केदारनाथ- बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। उनके साथ उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी बाबा केदार के दरबार में पहुंचे।
लगभग सुबह सात बजकर छप्पन मिनट पर राष्ट्रपति सेना के हेलिकाॅप्टर से केदारनाथ मंदिर के पीछे हेलीपैड (एम आई17) पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने ए0टी0वी0 वाहन के जरिए केदारपुरी का भ्रमण किया और उसके बाद केदारनाथ मंदिर में पूजाअर्चना की। लगभग बीस मिनट तक उन्होंने मंदिर में पूजाअर्चना की और रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा राष्ट्रपति को पारम्परिक पकवान रोट और अरसे रिगांल की टोकरी में भेंट की गई। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केदारनाथ के मुख्य पुजारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों से केदारनाथ के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर गढवाल आयुक्त दिलीप जावलकर, डी0आई0जी0 श्री पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक पी0एन0मीना सहित अन्य अधिकारी एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित थे।

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। करीब 11:15 बजे वह बदरीनाथ पहुंचे। उन्‍होंने बदरीनाथ में परिवार समेत पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह वायु सेना के विमान से देहरादून के लिए रवाना हुुए, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वापस गौचर लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *