रूद्रपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (कल) 25 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। जिसकी तैयारिया जनपद पर पूर्ण कर ली गयी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सम्भ्रान्त नागरीको व गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्र-छात्रओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस में प्रतिभाग करने को कहा।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील,ब्लाक व ग्राम सभाओं में लोगों को नुक्कड नाटक एवं सांस्कृृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से मतदान के लिये पे्ररित एवं जागरूक करने के लिये वृृहद कार्यक्रम आयोजित भी किये जायेगें। इसके साथ ही जनपद के खेल स्टेडियम रूद्रपुर में प्रातः10.30 बजे से जन जागरूकता रैली निकाली जायेगी व नये वोटरो को बैच लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अलावा खेल स्टेडियम रूद्रपुर में नुक्कड नाटक व अन्य सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा तथा इसके उपरान्त खेल स्टेडियम में चुनाव पाठशाला का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें इवीएम,वीवीपैड अन्य चुनाव से सम्बन्धित जानकारिया उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर मतदान हेतु शपथ भी दिलाई जायेगी। इस अवसर पर सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थलो में बैठ कर नाम निर्वाचन नामावली में नये नाम दर्ज करने,गलत नामो को ठीक करने का कार्य भी करेगें।