हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, विवेक भारती शर्मा की अध्यक्षता में 09 मार्च, 2019 को प्रातः 10 बजे से साॅय 05 बजे तक हरिद्वार, रूड़की एवं लक्सर न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकार वाद, श्रम वाद, वैवाहिक वाद, व्यवहारिक वाद, राजस्व वाद, विधुत एवं जलकर सम्बन्धी वादों को, पक्षकारगण के आपसी सुलह समझौते एवं अभिस्वीकृति के आधार पर निस्तारण हेतु रखा जायेगा। कोई भी वादकारी जो अपना वाद, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहता है वह सम्बन्धित न्यायालय में जहाॅ पर उसका वाद लंबित है, प्रार्थना पत्र देकर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करवा सकता है।