राहुल गांधी का कांग्रेसियों से ज्यादा हमें इंतजार : भाजपा

देहरादून। कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथो लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेता हर रोज कुछ नये बेतुके बयान देकर अपने ही लोगों पर कटाक्ष करने का काम कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि अतिथि देवों भवः उत्तराखंड की पहचान है, लिहाजा राहुल गांधी का प्रदेश में स्वागत है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने आज दिल्ली दौरे से वापस देहरादून प्रदेश कार्यालय में अनौपचारिक बातचीत के दौरान श्रीमती इन्दिरा हृदयेश के बयानों पर जवाब देते हुये कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने राज्य विधानसभा चुनाव मे हुई करारी हार का ठीकरा हरीश रावत की पूर्ववर्ती सरकार पर फोड़ते हुये हम पर कटाक्ष किया है, और यह दिखाता है कि कांग्रेस नेताओं के बीच खाई कितनी बढ़ चुकी है। शायद उन्हें लगता है कि उत्तराखण्ड की भोली-भाली जनता इसे नहीं समझ पायेगी वो भूल गई हैं कि पहाड़ के लोग बहुत जागरूक है और ऐसी राजनीति को बहुत आसानी से समझते है।
श्री भट्ट ने राहुल गांधी के देहरादून दौरे पर कहा कि ‘अतिथि देवे भवः’ उत्तराखण्ड देवभ ूमि की पहचान है और हम देवभूमि में राहुल गाॅधी का स्वागत करते हैं। यह चुनावी समय है और किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आकर अपने विचार रखने का पूर्ण अधिकार है, हम उनका स्वागत करते है। राहुल गांधी जब भी यहां आते है तो उनके बयानो से कांग्रेसी नेताओं की ही फ़जीहत होती है। और वे उनके बयानों से पल्ला झाड़ते हुये नज़र आते है और हमें कोई न कोई राजनीतिक मुद्दा बैठे बिठाए मिल जाता है, इसलिए उनका इन्तज़ार कांग्रेसी नेताओं से अधिक हमें रहता है। राहुल गांधी फुटबांल के वो खिलाड़ी की तरह है, जो अक्सर सैल्फ गोल कर खुश होते हैं। अब देखना होगा कि वो सेल्फ गोल करते है या देवभूमि में झूठ बोलकर बाबा केदार और बाबा बद्री के गुस्से का शिकार होते है।
सरकार द्वारा बांटे जा रहे दायित्व के बयान पर जवाब देतै हुये श्री भट्ट ने कहा कि लोकतन्त्र और प्रदेश हित में कुछ आयोग एवं महत्तवपूर्ण पदों पर मुख्यमंत्री द्वारा जो दायित्व बांटे हैं उससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। और कुछ और पार्टी कार्यकर्ताओं को ये जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि संगठन के अन्दर भी कार्यकर्ताओं को चुनाव की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जायेगी। कांग्रेस के नेताओं की परेशानी देखकर यह लग रहा है कि भाजपा सही दिशा में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर नव नियुक्त दर्जाधारी विश्वास डाबर, राजेन्द्र अन्थवाल, ऋपुदमन सिह रावत, विरेन्द्र बिष्ट,ने अजय भट्ट का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया एवं श्री भट्टने सबको बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *