देहरादून। आप भले यकीन न करे, लेकिन यह बात सच है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून के परेड मैदान में 16 मार्च को आयोजित रैली में कांग्रेस पार्टी ने 14 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। खर्च का यह ब्योरा कोषागार कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। कोषागार कार्यालय की ओर से यह चुनावी खर्चा 24 मार्च तक का है।
भले ही उत्तराखंड की टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह का चुनावी खर्चा अभी जीरो हैए लेकिन कांग्रेस पार्टी एक सभा में ही लाखों रुपये फूंक दिये। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून के परेड मैदान में 16 मार्च को आयोजित रैली में कांग्रेस पार्टी ने 14,38,789 रुपये खर्च किए हैं। यह खर्चा बसोंए झंडेए टेंटए कुर्सियों आदि को मिलाकर है। टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह का खर्चा अभी जीरो है। इसका कारण है कि प्रीतम सिंह का नामांकन सोमवार को हुआ है। साथ ही प्रीतम सिंह की अभी कोई भी जनसभा देहरादून में भी नहीं हुई है।
यदि बात टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की, की जाए तो कोषागार कार्यालय की ओर से जो आंकड़े जारी किये है, उसके तहत भाजपा प्रत्याशी का अभी तक का खर्चा 98,844 रुपये है। यह खर्चा भाजपा प्रत्याशी का बीते 22 मार्च को हुए नामांकन व इससे पहले परेड मैदान धरना स्थल में हुई सभा को लेकर हैए जिसमें परेड मैदान में मंच, कुर्सियां लगाने के साथ ही भाजपा महानगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं का खाना भी शामिल रहा। कोषागार कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी का अपने स्तर पर अभी कोई भी चुनावी खर्चा नहीं है। मसलन भाजपा अभी जीरो पर है। भाजपा की ओर से अभी तक देहरादून में कोई भी रैली और कार्यक्रम नहीं किया गया है। नामांकन का खर्च प्रत्याशी के खाते में जुड़ा है।