देहरादून। भले ही राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव की तिथि अभी घोषित न हुई हो, लेकिन चुनावी चालों का चलना जरूर शुरू हो गया है। इतना ही नही संभावित प्रत्याशियों के द्वारा भी अपनी ओर से आवश्यक कवायद शुरू कर दी गयी है।
शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन संविधान के मुताबिक नवम्बर में चुनाव होने को दृष्टिगत रखते हुए चुनावी मैदान में कूदने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इधर जहां एक ओर संघ के देहरादून के जिलाध्यक्ष रह चुके नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने ताल ठोक दी है वहीं प्रवक्ता कल्याण समिति ने भी डा. चंडीप्रसाद घिल्डियाल को आगे कर दिया है। प्रवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने डा. चंडीप्रसाद घिल्डियाल को समर्थन की घोषणा के साथ ही अन्य संगठनों व शिक्षक मंचों से भी अपील की है कि घिल्डियाल को समर्थन दें। बहुगुणा का कहना है कि राजकीय शिक्षक संघ से शिक्षकों की समस्याओं के निदान के साथ बेहतर शिक्षक व्यवस्था व उलझे तमाम प्रकरणों के समाधान की उम्मीदें की जाती हैं। ऐसे में संगठन का नेतृत्व ऐसे लोगों को देना होगा जो सिर्फ शिक्षकों की राजनीति न करके समस्याओं के निदान व शिक्षा का स्तर सुधार करके शिक्षा विभाग व शिक्षकों का सम्मान भी बढ़ा सकें।