रा0 संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर के लिए 1.45 करोड़ का अनुमोदन

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन अध्यक्षता में रा0 संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समिति  द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु संयुक्त चिकित्सालय के लिए प्राविधानित धनराशि रू0 1,45,53000(एक करोड़ पैंतालिस लाख तिरपन हजार रूपये) का अनुमोदन किया गया ।
     जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर विभिन्न खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाते हुए 2.50 लाख रू0 तक के खर्च को क्रय समिति द्वारा क्रय करने तथा अन्य सभी उपरी क्रय को टैण्डर प्रक्रिया द्वारा क्रय करने के निर्देश दिये। उन्होने वर्ष भर की डिमाण्ड विभिन्न सामग्री को एक साथ रखते हुए उचित प्रक्रिया द्वारा क्रय करने तथा विभिन्न तकनीकि स्वीकृति हेतु बार-बार महानिदेशक स्तर पर न भेजते हुए स्थानीय तकनीकि विशेषज्ञों द्वारा ही स्वीकृति करवाने के  निर्देश दिये, जिससे कार्यों में होने वाले अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सके। उन्होने ब्लैक लिस्टेड हुए ठेकेदार कृपाल सिंह कोटद्वार, पौड़ी को टैण्डर प्रक्रिया से हटाते हुए नई टैण्डर प्रक्रिया द्वारा कार्य कराने क निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि पी.आर.डी के माध्यम से विभिन्न कार्यों पर रखे गये विभिन्न कार्मिकों के वेतन में नियमावली के तहत ही वेतन दें और विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता अपनाते हुए कार्य करें। जिलाधिकारी ने तकनीकि निर्माण में लो.नि.वि से सहायता लेने को कहा ताकि विभागीय अभियन्ता पर निर्भरता से देरी ना हो सके। उन्होने चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा में बाहर से दवाईयों न लिखने के तथा जन औषधि केन्द्र से ही दवा लिखने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल ने कहा कि सक्षम अधिकारी की स्वीकृति से बचने हेतु विभिन्न कार्यों को टुकड़ों  में न करें और इसमें समिति का निर्णय भी मान्य नही होगा। उन्होने दवाईयों को टैण्डर के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर ही क्रय करवाने और सभी मांग सीएमओ कार्यालय में सम्मिलित करवायें, ताकि उचित प्रक्रिया का पालन हो सके।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि योगेन्द्र कोहली ने जिलाधिकारी से चिकित्सालय के लिए 1 स्त्री रोग विशेषज्ञ और सप्ताह में 2 दिन के लिए नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक रखने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर डाॅ नूतन भट्ट, मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिंह, डाॅ रीता बमोला, डाॅ संजय जैन सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *