रुड़की में एडीबी के कार्य की जांच करने के निर्देश

देहरादून। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रुड़की में एडीबी के कार्य की उच्चस्तरीय विस्तृत जांच करने के निर्देश दिये। रुड़की में एडीबी के गुणवत्ताविहीन कार्य की लगातार शिकायत मिलने के बाद मंत्री ने यह कदम उठाया है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को विधानसभा सभाकक्ष में शहरी विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि अमृत योजना सम्बन्धित कार्य की प्रगति एक निर्धारित फार्म पर हर 15 दिन में दी जाए। कार्य के मुख्य चरण प्रारम्भ एक निर्धारित अधिकारी की उपस्थित में ही किया जाए। बैठक में अन्य राज्यों की भांति नगरीय क्षेत्र में पेयजल विभाग को नगर विकास विभाग में मर्ज करने की संभावना पर विचार करने पर कहा गया। बैठक में निकाय के आय सृजन और क्षमता वृद्धि के उपाय पर बल देने को कहा गया। बैठक में कहा गया कि एडीबी, अमृत योजना के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाएं ताकि दूसरी किश्त ली जा सके। इस कार्य के दूसरे चरण पर विभागीय अधिकारियों द्वारा चेकिंग प्रक्रिया विकसित करने पर बल देने को कहा गया। 15 दिनों के बाद पुन: बैठक लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में सचिव आरके सुधांशु, अपर सचिव चन्द्रेश यादव, अपर सचिव बीएस मनराल, अपर निदेशक उदय सिंह राणा एवं मुख्य अभियंता पेयजल निगम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *