रूद्रपुर शहर को आधुनिक माॅडल के रूप मे विकसित करने को लेकर किया गया मंथन

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मंगलवार को देर सांय देहरादून से पहुंची (एडीपी) शहरी विकास के अपर कार्यक्रम निदेशक विनय मिश्रा व उनकी सर्वे टीम व नगर के मेयर रामपाल सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ रूद्रपुर शहर को आधुनिक माॅडल के रूप मे विकसित करने को लेकर मंथन किया गया।
उन्होने एडीपी की सर्वे टीम को शहर को ड्रोन के माध्यम से मैपिंग प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक मे मौजूद नगर आयुक्त जयभारत सिंह को टीम के साथ ड्रोन के माध्यम से मैपिंग प्लान कार्यो मे सम्पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा शहर का इस तरह से मैपिंग किया जाए कि किसी भी आम नागरिक को दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि आधुनिक माॅडल के रूप मे रूद्रपुरवासियों को ट्रांसपोर्ट पार्किग, सीवर लाईन, विद्युत लाईन, सिटी पार्क, गैस पाईप लाईन, सीसीटीवी कैमरे, वेडिंग जोन आदि सुविधाएं दी जायेगी। उन्होने कहा इस सम्बन्ध मे व्यापार मण्डल व अन्य संगठनो के साथ भी तालमेल किया जाए व उनके साथ भी बैठक कर सुझाव लिये जाए। उन्होने कहा जिन-जिन स्थानो पर निर्माण कार्य किया जाना है उन क्षेत्रो के लोगो से भी वार्ता की जाए। उन्होने कहा शहर को लम्बे समय तक विकसित रखने का प्रयास किया जायेगा जिसके लिए निर्माण के दौरान सभी बातो का ध्यान रखना जरूरी होगा। उन्होने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रशिक्षु आईएएस अशोक मिश्रा के साथ ही एडीपी सर्वे टीम के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *