देहरादून। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दलों में शामिल होने के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में जनपद रूद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल ने अपने सहयोगियों साहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ज्ञातव्य हो कि प्रदीप थपलियाल अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में गढवाल विष्वविद्यालय में सक्रिय थे तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। श्री प्रदीप थपलियाल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव लड़ा तथा उन्हें 5818 वोट प्राप्त हुए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के समक्ष प्रदीप थलियाल ने अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस में वापसी करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुडे रहे तथा आज पुनः कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर घर वापसी कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदीप थपलियाल की कांग्रेस में वापसी से पार्टी प्रत्याशी को निष्चित रूप से लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिश्ठ नेतागण उपस्थित थे।
जनपद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 23 एवं 24 मार्च, 2019 को देहरादून के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों में भाग लेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 23 मार्च को प्रातः 11 बजे विकासनगर में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा 2 बजे सहसपुर विधानसभा क्षेत्र एवं सायं 5 बजे षिवलोक काॅलोनी में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 24 मार्च, 2019 को प्रातः 11 बजे डाकरा में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने के साथ ही 1 बजे कालिन्दी एन्क्लेव जीएमएस रोड़ स्थित षोभा वैडिंग प्वाइंट में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र तथा सायं 4 बजे राजपुर में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में षिरकत करेंगे।