रेंजर्स कालेज भवन एवं परिसर को 18 नवम्बर तक अधिग्रहण करने के निर्देश

देहरादून। नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन-2018 हेतु मतदान पार्टियों की रवानगी एवं स्ट्रागरूम हेतु रेंजर्स कालेज भवन एवं परिसर को 1 नवम्बर से 18 नवम्बर तक अधिग्रहण करने के निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा जारी किये गये हैं। उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने अवगत कराया कि निर्वाचन कार्यों की महत्ता एवं समयबद्धता को देखते हुए नागर निकाय देहरादून के निर्वाचन हेतु मतदान पार्टियों की रवानगी एवं स्ट्रांगरूम डबल लाॅक हेतु रेंजर्स कालेज परिसर एवं पार्किंग स्थल प्रयोग किया जाना है। उन्होंने अपर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण  वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को 1 नवम्बर से 18 नवम्बर 2018 तक रेजंर्स कालेज परिसर को आरक्षित किये जाने के निर्देश दिये हैं ताकि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 को सफलतापूर्वक  सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने बताया कि मतपत्रों की छपाई उपरान्त सभी मतपत्रों को  रेंजर्स कालेज के डाईनिंग हाॅल को (स्ट्रांगरूम) डबल लाॅक भी बनाया गया है जहां पर सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम किये जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *