जोशीमठ। रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को बदरीनाथ में पूजा अर्चना करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के अनुसार रेल मंत्री दोपहर एक बजे बदरीनाथ पहुंचेंगे। एक से दो बजे तक भगवान की पूजा अर्चना कर दर्शनों के उपरांत लौट जाएंगे। गौरतलब है कि इसी वर्ष जून माह में निवर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बदरीनाथ में उत्तराखंड के चार धामों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए फाइनल लोकेशन सव्रे का शिलान्यास किया था। गोयल के बदरीनाथ पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार व नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष अरविंद शर्मा व मंदिर समिति व प्रशासन के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे।