देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने मंगलवार रात को शहर में बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले चुक्खुवाला स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में रह रहे बेघरों से बात कर जाना कि उन्हें रैन बसेरा में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने पटेलनगर, ट्रांसपोर्टनगर व चूना भट्टा स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। अन्य रैन बसेरों की अपेक्षा ट्रांसपोर्टनगर स्थित रैन बसेरा में व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिली। यहां पर रैन बसेरा शौचालयों में ना ही पानी की उचित व्यवस्था थी और ना ही सफाई व्यवस्था ठीक। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को रैन बसेरा में व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिये। कहा कि रैन बसेरा में रहने वाले बेघर लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ठंड के मौसम को मद्देनजर सभी रैन बसेरों में अलाव की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी उन्होंने दिये हैं। कहा कि रैन बसेरा में रात गुजारने वाले लोगों को बिछाने व ओढ़ने लिए कंबल आदि गरम कपड़ों की उचित व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदांडे, नगर स्वास्य अधिकारी डा. आरके सिंह, कर अधीक्षक विनय प्रताप आदि भी उनके साथ मौजूद रहे।