देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि सेवायोजन कार्यालय देहरादून, उत्तरखण्ड कौशल विकास मिशन एवं टूरिज्म एण्ड हास्पिलिटी स्किल कांउसिल के संयुक्त तत्वाधान में माॅडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून, परिसर में 22 मार्च 2018 को प्रातः 8ः30 बजे से एक रोजगार मेंले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में 15 कम्पनियां प्रतिभा कर रही है। रोजगार मेले में भारत की विभिन्न नामी होटल, रेस्टोरेंट श्रृंखला, रिजोर्ड आदि संस्थान 2100 रिक्तयां के साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर रहे हैं। मेले में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं/डिप्लोमा एच.एम/ग्रेजुएट (एच.एम)/एम.बी.ए(एचआर/एचएम)होनी अनिवार्य है।
उन्होने अवगत कराया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 21 मार्च 2018 प्रातः 10 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल कॅरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते है अथवा मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट www.ncs.gov.in एवं www .thsc.in में भी अपना पंजीयन करवा सकते है। साक्षात्कार हेतु 22 मार्च 2018 को प्रातः 8ः30 बजे मूल प्रमाण-पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी पू्रफ सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।