रोजगार मेले का आयोजन 24 अप्रैल को

देहरादून। मॉडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 24 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में फैबसोल, सत्यम ऑटो प्राइवेट लिमिटेड एवं सोलटेक कंपनी में रोजगार के लिए केवल पुरु ष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। डीएचएफएल कंपनी में पुरु ष एवं महिला प्रतिभाग कर सकती हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कंपनी फैबसोल देहरादून में मोल्ड आपरेटर के 15 पदों के लिए इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता रखी गई। इसके लिए 7270 रपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। हेल्पर 20 पद के लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं तथा हाईस्कूल होगी। इसके लिए 6710 रपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसी तरह सत्यम ऑटो कंपोनेट प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार में मिग वेल्डिंग के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं आईटीआई होना आवश्यक है। इसमें 14780 रपए प्रतिमाह वेतन देय होगा। डीएचएफएल कंपनी देहरादून में मैनेजर एडवाइजर के पद के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट व स्नातक वेतन तथा वेतन 12000 रपए प्रतिमाह, सोलटेक कंपनी देहरादून में मोल्डर के 10 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल तथा वेतन 7000 रपए प्रतिमाह एवं हेल्पर के 20 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं व वेतन 6710 रपए प्रतिमाह देय होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 24 अप्रैल तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम मॉडल सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में नाम अंकित करवा सकते हैं अथवा मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट पर पंजीयन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आरंभ होंगे। साक्षात्कार में अभ्यर्थी का अपने मूल प्रमाण-पत्रों उनकी छायाप्रति , पासपोर्ट एवं आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *