देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुस्तकालयाध्यक्ष व सहायक लाइब्रेरियन के पदों के लिए ली गयी लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। दोनों पदों के लिए 95 रिक्तयां विज्ञापित की गयी थी। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि इन दोनों पदों के लिए गत 22 अप्रैल को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के साथ ही आयोग ने मूल ओएमआर कापी, पत्रकों की फोटो कापी आदि को आयोग की वेबसाइट पर डाल दिया है। जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए चयन किया गया है, उनके शैक्षिक अर्हता का सूक्ष्म विवरण भी वेबसाइट पर दिया जा रहा है। दोनों पदों के लिए स्नातक के साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा अनिवार्य शैक्षिक अर्हता रखी गयी थी। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच 16 व 17 अगस्त को आयोग के कार्यालय में की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे अपने मूल अभिलेखों के साथ ही उनकी दो-दो छाया प्रतियां लेकर अभिलेख सत्यापन के लिए उपस्थित हों। विस्तृत ब्योरा व निर्देश आयोग की वेबसाइट पर डाला गया है।