लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रतियोगिता में दून ने मारी बाजी

देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में निदेशालय के परिसर में स्थापित बहुद्देशीय हाल में राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में एकांकी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकांकी की प्रतियोगिता में बागेश्वर, उत्तरकाशी एवं हरिद्वार की टीमों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर नाटक की प्रस्तुति दी गई तथा देहरादून की टीम द्वारा ‘‘समझौता’ नामक नाटक की प्रस्तुति दी गई।
आज लोकनृत्य एवं लोकगीत की प्रतियोगिताओं के परिणाम के साथ निदेशक द्वारा उक्त दोनों प्रतियोगिताओं लोकगीत एवं लोकनृत्य के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। लोकगीत की प्रतियोगिता में देहरादून ने 59 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, चम्पावत की टीम ने 45 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा बागेश्वर की टीम ने 43 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य की प्रतियोगिता में देहरादून ने 92 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, चम्पावत की टीम ने 66 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा 64 अंक प्राप्त कर उत्तरकाशी की टीम तृतीय स्थान पर रही। आज के कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र सती द्वारा तथा मुख्य निर्णायक की भूमिका श्री एस पी ममगांई तथा रमेश डोबरियाल संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड द्वारा की गई। प्रतियोगिताआंे का परिणाम कल घोषित किया जायेगा।


उक्त अवसर पर युवा कल्याण विभाग के निदेशक श्री प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण श्री आर0सी0डिमरी, वित्त नियंत्रक श्री भाष्करानन्द पाण्डेय, संयुक्त निदेशक खेल श्री धर्मेन्द्र भट्ट, उप निदेशक खेल श्री एस के सार्की, उप निदेशक युवा कल्याण श्री शक्ति सिंह, उप निदेशक युवा कल्याण श्री अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक श्री एस के जयराज, सहायक समादेष्टा श्री नीरज गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह कैन्तुरा, सहायक लेखाधिकारी श्री जी सी सकलानी, श्री प्रकाश चन्द्र सती, श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री मुकेश भट्नागर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *