देहरादून/रूड़की। प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही प्रचार को धार देने के उद्देश्य को लेकर देवभूमि में बसपा सुप्रीमों मायावती की चुनावी रैली का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। बसपा सुप्रीमों 6 अप्रैल को देवभूमि में दो रैलिया करेंगी।
बसपा सुप्रीमो के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो गढ़वाल मंडल में रुड़की और कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि आगामी छह अप्रैल को मायावती रुड़की में दोपहर 12 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। इसी दिन दोपहर दो बजे कुमाऊं मंडल के रुद्रपुर में भी उनकी रैली होगी। उन्होंने बताया कि रुड़की व रूदपुर में रैली के स्थान का चयन किया जा रहा है, जो शीघ्र ही फाइनल कर दिया जाएगा। विदित हो कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत बसपा प्रदेश की चार सीटों हरिद्धारए टिहरीए नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारेगी जबकि पौड़ी सीट सपा को दी गई है। प्रदेश पदाधिकारियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए मायावती ने दो रैलियां करने के लिए हरी झंडी दे दी है।