लोकसभा चुनाव: भाजपा दिग्गजों के कार्यक्रम तय

देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं की जनसभाओं के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम जारी करते हुए बताया लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा प्रदेश में लोकसभा की पांचों सीटों पर जनसभाएं की जाएंगी । सोमवार एक अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पिथौरागढ़, गोपेश्वर, कोटद्वार एवं झबरेड़ा में जनसभाएं करेंगे । तीन अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तरकाशी में जनसभा करेंगे। तीन अप्रैल को शाहनवाज हुसैन सहसपुर, भगवानपुर और धर्मपुर में जनसभा करेंगे। चार अप्रैल को योगी आदित्यनाथ काशीपुर एवं रुड़की में जनसभा करेंगे । ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री उमा भारती, स्मृति ईरानी भी जनता सभाओं को संबोधित करेंगी। गैरोला ने बताया उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं में 210 जन सभाएं की जाएंगी। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी एवं आईटी प्रभारी अजय अजेंद्र,राजीव उनियाल, संदीप मुखर्जी, विरेंद्र पुंडीर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *