देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों TSR ( तीरथ सिंह रावत) व माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शक्ति प्रदर्शन के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भारी मतों के साथ इन दो सीटों सहित समस्त पांच सीटों को जीतने का दावा किया।
भाजपा की टिहरी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह का नामांकन में शक्ति प्रदर्शन
उत्तराखंडड की टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा भरा। सीएम त्रिवेंद्र रावत, भाजपा विधायकों और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शाह ने भाजपा महानगर कार्यालय से जुलूस निकालकर कचहरी स्थित चुनाव कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा भरा।
शक्ति प्रदर्शन के बीच TSR ने गढ़वाल सीट से भरा नामांकन पर्चा
गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी TSR (तीरथ सिंह रावत) ने भारी भीड़ के साथ मांकन किया। युवाओं में तीरथ को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने सांसद प्रत्याशी का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब तबके और महिलाओं के लिए पिछले पांच सालों में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह भाजपा के बारे में आमजन को अधिक से अधिक बताएं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत विधायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक यमकेश्वर ऋतु खंडूरी, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी आदि शामिल रहे।