देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की प्रारम्भिक तैयारियों के तहत् जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने निर्वाचन हेतु सभी सैक्टर अधिकारियों के अलावा पुलिस विभाग के सैक्टर अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। जिनका प्रशिक्षण 2 फरवरी 2019 को प्रातः 10 बजे से ओएनजीसी आडिटोरियम कौलागढ में आयोजित किया गया है। उक्त के परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सैक्टर अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु नियुक्त किये गये सभी सैक्टर अधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दूरभाष से भी अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने सभी सैक्टर अधिकारियों से निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है।