देहरादून। लो.नि.वि. मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से मयंक कौशिक अध्यक्ष व सूरत सिंह कोहली महामंत्री निर्वाचित हुए।
रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में लो.नि.वि. मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का अधिवेशन आयोजित हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एचओडी एचके उप्रेति ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के निदान को वह सदैव तत्पर हैं। शासन स्तर की मांगों को लेकर पहले ही प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। इस दौरान लोनिवि कर्मचारियों ने कार्मिकों को निसंवर्गीय किए जाने पर रोष जताया। कहा कि जल्द इन पदों को संवर्गीय किया जाए। विशिष्ट अतिथि वृत्तीय संवर्गीय के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट व फेडरेशन के महामंत्री सुनील दत्त कोठारी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर अरविंद रावत, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त मंत्री मुकेश चंद्र कुमाई निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस मौके पर संगठन के हित में महासंघ के गठन पर चर्चा की गई। प्रथम बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार कर संरक्षक, संप्रेक्षक, संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री आदि के एक-एक पद नामित करने का निर्णय लिया गया। अधिवेशन में महावीर पंवार, आरसी पंत, बीसी भंडारी, प्रवीण सक्सेना, संदीप कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।