पिटाई करने के आरोप में एक शिक्षक निलम्बित
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में वंदेमातरम बोलने पर छात्रों की पिटाई करने के आरोप में एक शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है। जिले के जाफरखानी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय के शिक्षक शाहिद फैजल पर ‘‘वंदेमातरम और भारत माता की जय’ बोलने पर पिटाई करने की शिकायत अपने परिजनों से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभिभावकों ने इस तय की शिकायत बीएसए और जिला प्रशासन से की। जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच में प्रथम दृष्ट्या शिक्षक की भूमिका गलत पाई गई है, लिहाजा शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।