देहरादून। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार वन अनुसंधान संस्थान में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया है। चार नवंबर तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए एफआरआई के कार्यवाहक निदेशक एसडी शर्मा ने मुख्य भवन के दीक्षांत गृह में संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम का संचालन कर रही सर्तकता अधिकारी नीलिमा शाह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वह अपने परिवार के सदस्यों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सत्यनिष्ठा की ई-प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इसे मौखिक रूप से प्रतिज्ञा लेने के बाद स्वयं भी आयोग की उपरोक्त वेबसाइट पर रिकार्ड करें। जागरूकता सप्ताह के दौरान संस्थान में पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान का व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता तथा कार्यशाला आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान के मुख्य स्थानों में आदर्श वाक्य एवं पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए ।