वर्षो से अनुपस्थित शिक्षकों को विभाग ने जारी किया नोटिस

नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कुमाऊं मंडल के स्कूलों में वर्षो से अनुपस्थित एलटी वेतनमान के यानी माध्यमिक कक्षाओं के पांच और सहायक अध्यापकों को शिक्षा विभाग ने अंतिम नोटिस दे दिया है। इन शिक्षको को लिखित स्पष्टीकरण के साथ मंडलीय अपर निदेशक के समक्ष 7 जून से पूर्व उपस्थित होने को कहा गया है।
विभाग ने जिन पांच शिक्षकों को नोटिस दिये गये हैं, वे सभी पिथौरागढ़ जिले में तैनात है। इनमें से राउमावि धाराकौली में तैनात हिमांशु अग्रवाल एक फरवरी 2011 से, राइंका बांसबगड़ के राजेश कुमार 4 नवम्बर 2011 से विनेश कुमार राउमावि आमथल से 13 अप्रैल 2013 से मुकेश राइंका चौरपाल से 29 मार्च 2008 से एवं राजेंद्र प्रसाद राइंका मवानी-दवानी से 17 मार्च 2011 से अनुपस्थित चल रहे हैं। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या 13 थी। इनमें से दो-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज स्यालदे अल्मोड़ा में तैनात सोनी पंत और राइंका देवरी ऊधमसिंह नगर में तैनात वीरपाल सिंह की सेवाएं बीते माह शनिवार 27 अप्रैल को समाप्ति कर दी गई थी, वहीं दो न्यायालय गये हुए हैं, जबकि शेष चार को नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
माध्यमिक में 1278 पदों पर पदोन्नतियों की प्रक्रिया हुई शुरू
शिक्षा विभाग में बेसिक से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के 1248 पदों के सापेक्ष पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि नियमानुसार इनमें से 60 फीसद पद सीधी भर्ती से जबकि 10 फीसद पद विभागीय परीक्षा से और शेष बचे 30 फीसद पद वरिष्ठता के आधार पर भरे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *