वायदे को किया पूरा: CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत

रूड़की/देहरादून। रूड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित ऋण मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत एवं जनपद के विधायकगणों द्वारा हरिद्वार जनपद के 5176 किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज दर पर एकएक लाख रूपये के ऋण का वितरण चैक के माध्यम से किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने ऋण वितरण मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा इसी मैदान में पूर्व में यह वायदा किया गया था कि प्रदेश सरकार ऐसी योजना लाएगी जिससे छोटे किसान लाभान्वित होंगे व कृषि से संबंधित कोई भी कार्य कर सकेंगे और आज हम ऋण वितरण कर इस वायदे को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अच्छे परिणाम मिलने पर भविष्य में इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए ऋण सीमा बढ़ाई जाएगी। श्री रावत ने कहा कि किसान प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान कर सकते हैं। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वह छोटेछोटे कृषि कार्य अपनाकर प्रदेश के विकास व देश की जीडीपी वृद्धि में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों को बांस की खेती करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि वे दूसरे राज्यों से अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं का क्रय कर प्रदेश में पशुपालन व्यवसाय को बढ़ायें। यह राज्य के लिए बड़ा योगदान होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए फसल बीमा योजना, खाद, बीज एवं पशुचारा आदि कम कीमत में उपलब्ध कराना जैसी योजनाएं चलाकर सरकार किसानों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे किसानों को कृषि से सम्बन्धित छोटेछोटे कार्यों के लिए प्रेरित करें। सहकारिता मंत्री श्री धनसिंह रावत ने कहा कि अभी तक प्रदेश में सरकार 43 हजार किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर एकएक लाख रूपये का ऋण उपलब्ध करा चुकी है। प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी 2018 तक हरिद्वार जनपद के 30 हजार किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। यह ऋण तीन वर्ष के लिए दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर 30 किसानों को ऋण चैक का वितरण किया गया जिनमें श्रीमती सुशीला, श्री सुभाष सैनी, श्री ओमा, श्रीमती रमेश्ना, श्री अजय कुमार, श्रीमती अनीता, श्रीमती रामरति, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री सलमान, श्री करण सिंह, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती मुनेश देवी, श्री महावीर, श्री रमेशचन्द्र, श्रीमती सावित्री देवी, श्री सोहन सिंह, श्री मुकुल कुमार, श्री श्रवण कुमार, श्री सुधीर, श्रीमती नगीना, श्री विकुल पंवार, श्री सुरेश, श्री भीम सिंह, श्री इकबाल, श्री श्रवण कुमार, श्री राजेश्वर सिंह, श्री शरीफ अहमद, श्री मेहर चन्द्र, श्री धनपाल सिंह एवं श्री सुरेन्द्र कुमार को ऋण वितरण किया गया, जबकि अन्य किसानों को सहकारिता मंत्री व विधायकगणों द्वारा ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन आदि विभागांें द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने बावत स्टाॅल भी लगाये गये थे। इस अवसर पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, प्रदीप बत्रा, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, स्वामी यतीश्वरानन्द व संजय गुप्ता, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी कृष्णकुमार वीके, सीडीओ स्वाति भदौरिया, जयपाल सिंह चैहान, नरेश बंसल, उत्तराखण्ड सहकारी संघ के अध्यक्ष दान सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष चै0 सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *