देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार के ‘‘ओ’ लेवल की अर्हता वालों के लिए चार नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया है। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि सहायक लेखाकार के ‘‘ओ’ लेवल की अर्हता वालों के लिए 4 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। साथ ही 11 अक्टूबर को जारी किये गये चालक पद के परीक्षा कार्यक्रम में भी फेरबदल किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 4 नवंबर को होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 25 नवंबर को शाम तीन से चार बजे के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 25 अंकों की होगी।