विजन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने मनाया 18वां वार्षिक दिवस

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)।  प्रेम व सेवा के सिद्धांत पर आधारित संस्था विजन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने अपना 18 वार्षिक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एस के गुप्ता,सीएमओ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम मैं संस्था के अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के जनरल सेक्रेटरी डॉ ओ पी गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि संस्था ने इस वर्ष 10 निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में 15 मोतियाबिंद के ऑपरेशन 250 चश्मा 5000 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सबसे प्रेम एवं सब की सेवा है शिविरों के माध्यम से असहाय एवं पिछड़े वर्ग के रोगियों को लाभ पहुंचाना है । स्मृद्धि अग्रवाल, वेदांत, अक्षिता, अनुश्री, इशिता आदि ने गणेश वंदना, शिव महिमा, ए वतन मेरे वतन, स्वच्छ रहे देश हमारा एवं घर आए परदेसिया की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। मनजीत सिंह ने सदस्यों को बी एस अवार्ड की शपथ दिलाई। श्रीमती परमिंदर कौर ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं सदस्यों के जन्मदिन पर केक काटा गया व सदस्यों को मैरिज एनिवर्सरी गिफ्ट प्रदान किया गया।
 समाज सेवा एवं सहयोग हेतु सेवा सिंह मठारू, डॉ देवाशीष, डॉ इंदिरा, डॉ आर डी अग्रवाल, बलबीर नौटियाल, मनजीत सिंह राजेश भाटिया आदि को सम्मानित किया गया डॉ दिनेश जैन ने संस्था के 18 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी डॉ महेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का सदस्यों से परिचय करा वाया। मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के गुप्ता सीएमओ ने कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रही है। संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य को देखकर मैं भी संस्था का सदस्य बनूंगा। राष्ट्रीय गान के पश्चात महासचिव डॉ ओपी गुप्ता ने धन्यवाद  ज्ञापित किया । इस अवसर पर  अध्यक्ष, डॉ आर एन सिंह, महासचिव डॉक्टर ओपी गुप्ता, डॉ महेश अग्रवाल, संरक्षक दिनेश जैन, डॉ जे के गुप्ता डॉ रोहित, मंच संचालिका श्रीमती जे रानी सिंह लूथरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *