रूद्रपुर। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा राज्य में विद्युत दरो पर जन सूनवाई 05 फरवरी को 11 बजे से विकास भवन सभागार में आयोजित की जायेगी। सचिव नीरज सती द्वारा अवगत कराया गया है कि इस दौरान टैरिफ दरों के प्रस्ताव के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करान चाहते है तो प्रस्तुत कर सकते है।
निःशुल्क विधिक जागरूक शिविर का आयोजन 3 को
ब्लाक संसाध केन्द्र काशीपुर में 03 फरवरी (रविवार) को जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक निःशुल्क विधिक जागरूक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे नालसा (बच्चों के लिये मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं बच्चों का संरक्षण) योजना 2015 से सम्बन्धित व बाल विवाह निषेध अधिनियम-,अस्थाई लोक अदालत,दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम,चाईल्ड लाईन 1098,बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व निःशुल्क विधिक सेवाओ से सम्बन्धित जानकारी एवं निःशुल्क कानूनी पुस्तके पम्पलेट भी वितरित किये जायेगें। उक्त जानकारी सचिव शिविल जज (सी0डि0) अरूण बोहरा द्वारा दी गयी।
बैठक 7 फरवरी को
जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि 07 फरवरी को अपरांहन 12 बजे कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला सैनिक परिषद द्वारा गौरव सेनानियो,वीर नारियो व उनके आश्रितो के कल्याणार्थ से सम्बन्धित बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को ससमय बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।