रूद्रपुर। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री पे्रम चन्द अग्रवाल 24 सितम्बर (रविवार) को एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर आ रहे है।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री अग्रवाल 07.30 बजे ऋषिकेश से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 08.15 बजे जसपुर पहुंचेगें तथा नादेही चीनी मिल में अल्प विश्राम के बाद पं0पूर्णानन्द इण्टर कालेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेगें। इसके बाद श्री अग्रवाल 10.30 बज जसपुर से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे रूद्रपुर आयेगें तथा नैनीताल रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत पैथ लैब का उद्घाटन करेगें। श्री अग्रवाल तदुपरान्त 01.50 बजे रूद्रपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 02.20 बजे सितारगंज पहुंचेगें एवं महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में हिस्सा लेगें। इसके पश्चात श्री अग्रवाल अपरान्ह 03 बजे कार द्वारा सितारगंज से प्रस्थान कर 03.30 बजे नानकमत्ता में गुरूद्वारा साहिब का दर्शन करेगें। वह 04 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर वापस 04.30 बजे सितारगंज पहुंचेगें इसके बाद 04.40 बजे सितारगंज से हवाई मार्ग द्वारा ऋषिकेश के लिये प्रस्थान करेगें।