देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में विधायक श्री हरबंस कपूर ने भेंट कर हाल ही में प्रेमनगर व देहरादून के अन्य स्थानों में अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण से प्रभावितों के पुनर्वास, धवस्त बाजारों की क्षतिपूर्ति हेतु नए स्थानों पर नए बाजारों के विकास, नए औद्योगिक आस्थानों को खोलने, प्रभावितों को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाने पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उक्त सुझावों पर गम्भीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसी का भी अहित नही होने देगी। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल भी उपस्थित थे।