विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम 10 दिसम्बर को

रूद्रपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर के निर्देशानुसार ’’मानवाधिकार दिवस’’ के अवसर पर 10 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से राजकीय इण्टर कालेज प्रतापपुर,काशीपुर में निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुये सचिव/सिविल जज (सी0डि0) अरूण वोहरा ने बताया है कि मानवाधिकार,पाॅस्को अधिनियम 2012,बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006,स्थायी लोक अदालत के लाभ व भूमिका,चाईल्ड लाईन 1098 व निःशुल्क विधिक सेवाओं आदि की उपलब्धता की जानकारी दी जायेगी तथा निःशुल्क कानूनी माला पुस्तकंे व पम्पलेट््स वितरित किये जायेंगे। श्री वोहरा ने सम्बन्धित प्रधानाचार्य से कहा कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाये।
निःशुल्क प्रशिक्षण 1 जनवरी 2019 से 
शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र दिनेशपुर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व पिछडे वर्गो के अभ्यर्थियों हेतु हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय में 01 जनवरी 2019 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को समूह ग में सेवायोजित कराने के उद््देश्य से प्रशिक्षण कराया जायेगा। जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल ने कहा कि उक्त वर्ग के अभ्यर्थियों को आशुलिपि हिन्दी व्यवसाय एवं हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सचिवालय पद्धति, बुककीपिंग एकाउन्टैंसी तथा प्रयोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *