विनोद बड़थ्वाल के नाम पर बनेगा किसान भवन

हिमालय विकास प्राधिकरण के लिए खटखटायेंगे महामहिम का दरवाजा
देहरादून। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिवंगत विनोद बड़थ्वाल की 62वीं जयन्ती के अवसर पर हेमवतीनन्दन बहुगुणा मानव विकास संसाधन विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री बड़थ्वाल को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने श्री बड़थ्वाल की स्मृति में रायपुर में किसान भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने बड़वाल को राज्य का कद्दावर नेता बताते हुए उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि श्री बड़थ्वाल ने कभी भी अपने सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की चाहत लोगों में पैदा करने का काम श्री बड़थ्वाल के नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल पूर्व मंत्री बर्फिया लाल जुवांठा, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, बलबीर सिंह नेगी, सुभाष शर्मा व स्वयं उन्होंने पहाड़ों में क्रान्ति रथ यात्रा निकाल कर जगाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले उत्तराखण्ड राज्य का कोई प्रस्ताव अगर आधिकारिक रूप से स्वीकार किया तो वह 1994 अप्रैल में बड़थ्वाल कमेटी द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव था। श्री धस्माना ने कहा कि यह दुर्भाग्य रहा कि जिस राज्य के निर्माण का उन्होंने प्रस्ताव तैयार किया उसका श्रेय कतिपय कारणों से उनको नहीं मिल पाया। श्री धस्माना ने कहा कि श्री बड़थ्वाल की उत्तराखण्ड व हिमालय के प्रति सोच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और ट्रस्ट के बैनर तले हिमालय विकास प्राधिकरण के गठन के लिए एक प्रस्ताव महामहिम राष्ट्रपति को राज्य के श्री राज्यपाल के माध्यम से भेजा जायेगा।
गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.आई.पी.सक्सेना ने कहा कि स्व0 बड़थ्वाल का एक विद्यार्थी से राजनेता तक का सफर मैंने अपनी आंखों से देखा है उन्होंने सोच में तो काफी ऊंचाइयों को छुआ किन्तु यह दुर्भाग्य ही रहा कि वे पद के रूप में उन ऊंचाइयों को नहीं छू सके, जिसका खामियाजा आज राज्य को भुगतना पड़ रहा है। ट्रस्ट की अध्यक्ष दिवंगत श्री बड़थ्वाल की धर्मपत्नी श्रीमती आभा बड़थ्वाल ने कहा कि श्री बड़थ्वाल हमेशा उत्तराखण्ड के विकास के प्रति चिंतित रहते थे व मरते दम तक उन्होंने राज्य की सेवा की। उन्होंने कहा कि अब जब हमारे बीच श्री विनोद बड़थ्वाल नहीं है तो उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हेमवतीनन्दन बहुगुणा मानव संसाधन विकास ट्रस्ट काम करता रहेगा।
इस अवसर पर सपा नेता डॉ.एस.एन.सचान, भाजपा नेता उमेश अग्रवाल, विवेकानन्द खण्डूरी, ट्रस्ट की सचिव सुजाता पॉल, गुलफाम अली, फुरकान कुरैशी, अशोक चन्दन, आनन्द सिंह पुण्डीर, त्रिलोक सिंह सजवाण, सोम प्रकाश चौहान, अभय उनियाल, रईस फातिमा, आत्मा सिंह तुंग, पुष्पा डोभाल, हेमा बोरा, महितोष मैठाणी, सोनम नैथानी, ज्ञान चन्द यादव, नसीम लद्दाख समेत अनेक प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *