विभागीय समन्वय बना ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को लाये आगे : खजान दास

जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
देहरादून। खेल महाकुम्भ-2018 के अन्तर्गत युवा कल्याण, शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग के समन्वय से आयोजित अण्डर 14,17,19 बालक/बालिका वर्ग एवं 15-25 वर्ग महिला जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक राजपुर खजान दास ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य में फुटबाल को राष्ट्रीय खेल घोषित किये जाने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया किया। उन्होंने विभागीय समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किये जाने पर बल दिया।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप अपने खेल की लकीर को लम्बी खींचे दूसरे की लकीर को मिटाने की आवश्यकता नही है। उन्होनें खेलों को बढावा देने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें अनुशासन की बड़ी आवश्यकता है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ईमानदारी, लगन से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को राज्य में आयुष्मान योजना लागू करने की बधाई दी, जिससे  राज्य के 23 लाख परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं को खेल से सम्पन्न कराने हेतु खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायकों से खेल के समय, एवं निष्पक्षता से कार्य करने की बात कही।
जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेन्द्र पंवार ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं खिलाड़ियों को सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुम्भ के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाएं भी अपना जौहर दिखा सकेंगी तथा राज्य का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में खेलकूद  को बढावा देने के लिए खेल महाकुम्भ के माध्यम से व्यापक माहौल उत्पन्न कर प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के संयोजक/मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने खेलकूद की विभिन्न विधाओं में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को सरकार द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आज 27 दिसम्बर  से 7 जनवरी तक  तृतीय चरण के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों से बढचढकर भाग लेने की आवश्यकता जताई।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 14 दिसम्बर से न्याय पंचायत एवं 21 दिसम्बर से ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस कालेज में हाकी, इण्डोर स्टेडियम, टेबल टेनिस तथा परेड ग्राउण्ड में जूडो प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी एस.एस गुसांई, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, उपाध्यक्ष क्षेत्र युवक समिति चतर सिंह नेगी, संचालक राजेन्द्र रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर, एडीपीआरओ सी.पी सुयाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रेम सिहं रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *