देहरादून। पूर्व में विज्ञापित कई विभागों की परीक्षा के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। ये परीक्षाएं 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में होंगी। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि 28 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से संबंधित स्टोर कीपर, कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री आपरेटर, बिक्रीकर्ता, निबंधन लिपिक, संग्रह अमीन, सहायक भंडारपाल, वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक आदि पदों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद चार नवंबर को वाहन चालक, प्रवर्तन चालक आदि पदों की परीक्षा होगी। इसी दिन दूसरी पाली में सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक व कनिष्ठ लेखा परीक्षक की परीक्षा होगी। इसके अलावा 25 नवंबर को विभिन्न विभागों के लिए समीक्षा अधिकारी, वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक ग्रेड-2, अपर निजी सचिव, सहायक समीक्षा अधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अध्यापक समाज कल्याण, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, संवीक्षक, अनुवादक, सहायक अधीक्षिका की परीक्षा होगी। नवंबर 12 से 18 तारीख तक पुलिस दूरसंचार विभाग के रेडियो अनुरक्षण अधिकारी व रेडियो केंद्र अधिकारी के लिए शारीरिक नापजोख का परीक्षण किया जाएगा। आयोग द्वारा 28 अक्टूबर को करायी जाने वाली परीक्षश में 79500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसी तरह चार नवंबर की परीक्षा में 4800 व 600 अभ्यर्थी हैं, जबकि 25 नवंबर की परीक्षा के लिए लगभग 35000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
त्रुटि सुधार के लिए भी समय निर्धारित
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए त्रुटि सुधार का मौका दिया है। परीक्षाएं क्लब होने से आवेदकों को कई प्रवेश पत्र जारी हो सकते हैं, जिससे परिणाम में दिक्कत आ सकती है। इसलिए आवेदक समय रहते त्रुटि सुधार करके इसे ठीक कर सकते हैं। आयोग के अनुसार चार नवंबर की परीक्षा के लिए 12 से 19 अक्टूबर तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। इसी तरह 25 नवंबर की परीक्षा के लिए 12 से 19 अक्टूबर तक किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे आयोग की वेबसाइट या आयोग कार्यालय से इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं।