विशेषज्ञ शिविर का आयोजन 31 जनवरी को पुरोला में

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड द्वारा 31 जनवरी को पुरोला जनपद उत्तरकाशी में विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें फिजीशियन डॉ प्रवीण पवार, सर्जन डॉ आदित्य, नेत्र सर्जन डॉ.बी.सी रमोला, पैथोलॉजिस्ट डॉ एल.एम.उप्रेती, अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी की जांचों सहित दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. नरेश नपच्याल ने बताया कि इसके साथ ही लेप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा ऑपरेशन भी किए जाएंगे वहीं नेत्र सर्जन फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन डॉक्टर एल.एम.उप्रेती के दिशा निर्देशन में आयोजित किया जाएगा जिसमें रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए गोष्ठी का भी आयोजन होगा। पुरोला चिकित्सालय को जिला पंचायत उत्तरकाशी के सहयोग से प्राप्त अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण भी उस दिन किया जाएगा तथा इसके बाद गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नौगांव नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा पुरोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध हो जाएगी। कैंप हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेश नपच्याल ने बताया कि विगत 06 जनवरी को प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा संघ को प्रदेश के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ शिविरों का आयोजन किये जाने हेतु आग्रह किया गया था, जिसके तहत पहला कैंप दिनांक 31 जनवरी को पुरोला उत्तरकाशी में आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *