वीवीपेट गोदाम कक्ष का निरीक्षण

रूद्रपुर। चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे प्रभारी जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा कलेक्ट्रेट मे स्थापित ईवीएम के तीन गोदाम कक्षों व ट्रेजरी कार्यालय मे स्थापित वीवीपेट गोदाम कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी कक्षो के बाहर 01 सप्ताह के अन्दर सीसीटीवी कैमरा लगाये। उन्होने कहा कमरो के अन्दर सीलन न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान कक्षो मे ईवीएम व वीवीपेट सुरक्षित व बिना सीलन के पाये गये साथ ही इनकी देख-रेख हेतु सुरक्षाकर्मी भी पाये गये। निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी व निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *