देहरादून। कक्षा 9 से 12वीं तक व्यावसायिक शिक्षा के पाठय़क्रम में आंशिक संशोधन की अधिसूचना शिक्षा सचिव डा. भूपिंदर कौर औलख ने जारी कर दी है। इस संशोधन के अनुसार टूरिज्म के साथ हास्पिटलिटी को जोड़ा गया है, वहीं कृषि को भी जोड़ा गया है।
अधिसूचना के अनुसार अब संशोधित व्यावसायिक पाठय़क्रम में जहां आईटीईएस, रिटेल, हेल्थ केयर, सिक्यूरिटी, ब्यूटी एवं वेलनेस तथा शारीरिक शिक्षा को यथावत रखा गया है, वहीं नये विषयों के रूप में ऑटोमोबाइल की जगह ऑटोमोटिव कर दिया गया है। इसके साथ ही टूरिज्म के साथ हास्पिटलिटी को जोड़ा गया है। इसके अलावा एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर, मल्टी स्किलिंग और प्लम्बर को भी पाठय़क्रम में शामिल कर दिया गया है। इनके लिए भी न्यूनतम पासिंग मार्क 33 रखे गये हैं और इसका पेपर 100 नंबर का होगा। हाईस्कूल और इंटर स्तर के लिए किये गये इस संशोधन के बाद अब छात्रों के पास विकल्प बढ़ गये हैं। सचिव शिक्षा ने इस संशोधन की अधिसूचना जारी की है।