देहरादून। क्लेमेंटटाउन पुलिस ने 20 पेटी हरियाणा में बनी शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दुधली पुलिस चौकी के पास सेंट्रो कार में कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे। पुलिस को देख कर उन लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार सवारों को रोका तथा कार की तलाशी ली तो उसमें से शराब निकली। पुलिस ने सभी तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपनी पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम बापोली थाना रादौर जनपद यमुनानगर हरियाणा, मुकेश कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम बराड़ा मोहम्मद डाक्टर अंबेडकर थाना बराड़ जिला अंबाला हरियाणा तथा दिलशाद पुत्र मोहम्मद निवासी बाप थाना रादौर जनपद यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब लाकर ऋषिकेश में महंगे दामों में बेच देते हैं।