देहरादून। शहर में पार्किग की परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए यातायात निदेशालय ने राहत भरा कदम उठाया है। लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए शहर में मुख्य 18 स्थानों पर फ्री पार्किग की सुविधा शुरू की गई है। यातायात निदेशक केवल खुराना ने मंगलवार को इन पार्किग का उद्घाटन किया। इन पार्किग में दो सौ चौपहिया व तीन सौ पचास दुपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं। यातायात निदेशक केवल खुराना ने कहा कि पांच मार्च तक शहर में अन्य फ्री पार्किग भी खोली जाएंगी। इन स्थानों पर शुरू की गई फ्री पार्किग : लैंसडाउन चौक, सीएमआई तिराहा, एमकेपी चौक, रोजगार तिराहा, आराघर टी जंक्सन से धर्मपुर मंडी, धर्मपुर मंडी से इन्कमटैक्स, फव्वारा चौक गृह संग्रह, कैलाश अस्पताल के सामने बांये, सेलीब्रेसन जोगीवाला, मोहकमपुर, बिन्दाल पुल के पास, शनि मंदिर बिन्दाल पुल, रमाडा होटल के सामने, आहुजा सेल्स (नियर एफआरआई ), प्रेमनगर(विंगनॉट), आहुजा सेल्स (नियर एफआरआई टू व्हीलर), चोरखाला व सीएमआई से आराघर की तरफ।