शासन ने किये डाक्टरों के तबादले

देहरादून। शासन ने बड़े पैमाने पर डाक्टरों के तबादले किये हैं। स्थानांतरित किए गए सीनियर डाक्टरों में वे डाक्टर भी शामिल हैं जो पर्वतीय क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे रहे थे। अपर निदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा को चमोली का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है तो अल्मोड़ा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निशा पांडे को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की प्रमुख अधीक्षक बनाया गया है। इस पद पर तैनात रहे डा. प्रकाश वर्मा को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अल्मोड़ा बनाया गया है।
अपर निदेशक स्वास्य सेवा डा. मीनाक्षी पुरोहित को संभागीय स्वास्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र देहरादून का प्रधानाचार्य बनाया गया है जबकि जिला चिकित्सालय पौड़ी के प्रमुख अधीक्षक डा. अनिल कुमार को स्वास्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र मोतीनगर, हल्द्वानी का प्रधानाचार्य बनाया गया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंहनगर डा. संजय कुमार साह को र्चम रोग विशेषज्ञ बेस चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेश्वर डा. शैलजा भट्ट को उधमसिंहनगर में इसी पद पर भेजा गया है। नैनीताल के बीडी पांडे महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनीता साहू को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। डा. भारती राणा खर्कवाल को संयुक्त निदेशक पद से हटाकर नैनीताल में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
रुद्रप्रयाग की सीएमओ सरोज नैथानी को स्वास्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर लाया गया है। इसी तरह पौड़ी के प्रभारी सीएमओ रमेश सिंह राणा को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी बनाया गया है। रेडियोलजिस्ट शंभू कुमार झा को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर भेजा गया तो चमोली के प्रभारी सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून बनाया गया है। इसके साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डा. वीरेन्द्र सिंह जंगपांगी को प्रभारी सीएमओ पौड़ी बनाया गया। सेंट मेरी अस्पताल मसूरी में चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद कुमार नौटियाल को उत्तरकाशी का प्रभारी सीएमओ बनाया गया है।
जिला चिकित्सालय पौड़ी के नेत्र सर्जन डा. देवेंद्र कुमार चक्रपानी को संयुक्त चिकित्सालय रुड़की का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है जबकि सामुदायिक केंद्र डोईवाला की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव पाल सिंह को सामुदायिक स्वास्य केंद्र मसूरी का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।इसी तरह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेश्वर डा. जगदीश चंद्र मंडल को प्रभारी सीएमओ बागेश्वर बनाया गया है। टिहरी की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मंजू जैन को महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक पीपीपी बनाया गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ नगर स्वास्य अधिकारी डा. प्रवीण कुमार को महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक एमएसबीवाई बनाया गया है। इन तबादलों में चमोली में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शालिनी डिमरी को पहाड़ से उतार कर देहरादून के दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में व पौड़ी के बाल रोग विशेषज्ञ डा. दुर्गा प्रसाद जोशी को भी दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में लाया गया है।
देहरादून के वरिष्ठ नगर स्वास्य अधिकारी डा. कैलाश सिंह गुंज्याल को इसी पद पर हरिद्वार भेजा गया है। अल्मोड़ा पीएचसी में तैनात डा. प्रसून श्योरान को महानिदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर भेजा गया है। सीएचसी भीमताल में तैनात डा. कुलदीप सिंह मतरेलिया को सहायक निदेशक देहरादून बनाया गया है जबकि जिला चिकित्सालय बौराड़ी के नेत्र सर्जन डा. जगदीश चंद्र पाठक को भी देहरादून बुला कर दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *