देहरादून। शासन ने पंचायतों के तमाम विरोधों के बावजूद निकायों के सीमा विस्तार की अधिसूचना जारी कर दी। सीमा विस्तार की परिधि में तीन नगर निगम, 24 नगर पलिका, आठ नगर पंचायत के साथ ही भीमताल का सीमा विस्तार भी शामिल है।
इसके तहत नगर निगम रुद्रपुर में 11, हल्द्वानी 52 व देहरादून में 60 गांव शामिल किए गए हैं। नगर पालिकाओं में नरेन्द्रनगर का आनन्दा व नगर क्षेत्र, डोईवाला में आठ, श्रीनगर में सात, बाजपुर नौ, विकासनगर दो, हर्बटपुर एक, पिथौरागढ़ छह, बागेश्वर 21, काशीपुर 16, शक्तिगढ़ एक, भवाली पांच, कोटद्वार 73, सितारगंज एक, देवप्रयाग 15, अल्मोड़ा 23, किच्छा पांच, गदरपुर चार, बड़कोट तीन, कर्णप्रयाग छह, जोशीमठ पांच, टनकपुर चार, बाडाहाट 16, खटीमा आठ के साथ रुद्रप्रयाग का एक गांव शामिल किया गया है। इसके साथ ही नगर पंचायतों में लंढौरा में एक से लेकर 817 खसरा नम्बर शामिल किए गए हैं। वहीं नगर पंचायत कीर्तिनगर में एक गांव, झबरेड़ा एक, अगस्त्यमुनि दो, दिनेशपुर एक, सुल्तानपुर के तीन आंशिक गांव, ऊखीमठ में दो के साथ ही नगर पंचायत गूलरभोज के अंश हरी कूल जलाशय शामिल किया गया है ।