देहरादून। सरकार के फरमानों को आंख दिखाने वाले शिक्षक समुदाय के लिए अच्छी खबर भी है और बुरी भी। अच्छी उनके लिए जो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करके समाज को दिशा दे रहे हैं और बुरी उनके लिए जो महज खानापूरी कर मोटी तनख्वाह डकार रहे हैं।शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। सरकार अच्छा परीक्षाफल देने वाले शिक्षकों के साथ ही उनके प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचायरे को सम्मानित करने की योजना बना चुकी है जबकि बहुत खराब परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों के साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचायरे को दंडित किया जाएगा। इसके लिए रामनगर बोर्ड से विद्यालयवार परीक्षा परिणाम का ब्योरा मांगा गया है। हालांकि अभी खराब परिणाम वाले शिक्षकों के लिए दंड का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसे शिक्षकों को दुर्गम की सेवाएं करायी जा सकती हैं।