गोपेश्वर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली भी तीन सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक दिवस पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष यदुवीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पेंशन बहाली, वेतन विसंगति तथा प्राथमिक शिक्षा आयोग के गठन की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। इसके बावजूद इन मांगों पर कोई गौर ही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली द्वारा शिक्षक दिवस पर देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी ब्लाक इकाइयों से 5 सितंबर को देहरादून पहुंचने की अपील की। कहा कि यदि इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं की गई तो देशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन होगा। बैठक में जिला मंत्री दिगंबर नेगी, कोषाध्यक्ष मुकेश नेगी, संगठन मंत्री देवेंद्र नेगी, मीडिया प्रभारी मुकेश बिष्ट, जयदीप आदि ने विचार व्यक्त किए।